केरल के कोवलम में अरेबियन सागर के ग्रोव बीच पर निखिल पवार और युनिका पोगर्न ने समुद्र की गहराई में सात फेरे लिए। युनिका हमेशा से ही अपनी शादी में कुछ अनोखा करना चाहती थी। जिसे उसके होने वाले पति ने सच कर दिखाया। सफेद रंग के वेडिंग गाउन में युनिका और नीले रंग के सूट में निखिल समुद्र के अंदर काफी जंच रहे थे। भारत में ये अपने तरह की पहली अनोखी वेडिंग है। भारत में पानी के अंदर शादी हो चुकी है लेकिन समुद्र के अंदर ये पहली बार हुआ है। हालांकि विदेश में ये कॉन्सेप्ट काफी पहले से लोकप्रिय है। इस शादी के लिए खास तैयारियां की गई जैसे समुद्र के 4 मीटर नीचे मंडप बनाया गया जहां दोनों ने एक दूसरे को रिंग पहनाई और सीपों की बनी माला से वरमाला संपन्न कराई गई। इस अनोखी शादी का आईडिया निखिल को तब आया जब वो बोंड ओसियन सफारी में ड्राईविंग इंस्ट्रक्टर के तौर पर काम कर रहे थे।
1 2