इस समलैंगिक बैल के बारे में जानते है क्या आप?

इस समलैंगिक बैल के बारे में जानते है क्या आप

सैम सिमोन ने कहा कि बैल को गायों में कोई रूचि नहीं है और ना ही वो उनके साथ संबंध बनाता है बल्कि वो बैलों के साथ रहने में ही ज्यादा रुचि लेता है लेकिन केवल इसी कारण उसे कसाई के हाथों बेच देना गलता था, इसलिए उन्होने इसे खरीद लिया था। हालांकि बैल का इलाज कर रहे वेंडी वेलेंटाइन ने कहा कि वो गे नहीं है क्योंकि वो गायों की तरह सामान्य ही व्यवहार कर रहा है लेकिन उसका उनके साथ संबंध नहीं बनाना और बैलों के साथ खुश रहना यह एक सोचनीय विषय है।

 

1 2
No more articles