ली अपना बोन मैरो अपने भाई को देने के लिए तैयार भी हो गई जब उसने अपना बोन मैरो देने के लिए डॉक्टर्स से कंसल्ट किया तो उन्होंने बताया कि इस प्रोसीजर में पेट में पल रहे बच्चे पर बहुत निगेटिव प्रभाव पड़ेंगे। डॉक्टर्स ने ली से कहा कि आपको अपने अजन्मे बच्चे या भाई में से किसी एक को चुनना होगा। जिसके बाद ली ने अपने दिल पे पत्थर रखकर अपने भाई को बचाने की ठानी।
जिसके बाद ली डॉक्टर्स को अपना बोन मैरो देने के लिए तैयार हो गई। लेकिन बता दें कि ली ने अपना अबॉर्शन कराने से पहले पति से सलाह ली थी। गत 3 अक्टूबर को अबॉर्शन कराया है ताकि भाई के लिए बोन मैरो डोनेट कर सके। हालांकि, अभी बोन मैरो ट्रांसप्लांट के लिए डेट तय नहीं हुई है।
1 2