सद्दाम हुसैन ने अमेरिका को चेतावनी दी थी कि इराक पर कब्जा करना उसके लिए आसान नहीं होगा। दूसरी ओर अमेरिकी सरकार और विशेषज्ञों को यह काफी आसान काम लग रहा था।
टाइम मैगजीन ने निक्सन की किताब के चुने हुए कुछ अंश अपनी वेबसाइट पर प्रकाशित किए हैं। इसके एक हिस्से में निक्सन ने लिखा है, ‘हिरासत के दौरान जब मैंने सद्दाम से पूछताछ की, तो उसने मुझसे कहा, ‘तुम नाकामयाब रहोगे। तुम्हें मालूम चलेगा कि इराक पर शासन करना आसान काम नहीं है।’ फिर जब मैंने सद्दाम से पूछा कि उन्हें ऐसा क्यों लगता है, तो उन्होंने जवाब दिया, ‘तुम इराक में इसलिए नाकामयबा रहोगे कि तुम इसकी जुबान और इसकी भाषा नहीं जानते। तुम्हें इसका इतिहास भी नहीं पता। तुम्हें अरब का दिमाग भी नहीं पढ़ना आता।’