उन्होंने कहा कि महिला ने पहले मेरी भतीजे से कहा कि जयोन को बच्चों के लिए तय की गई छूट दी जाएगी लेकिन बाद में उन्होंने उनसे पूरे पैसे लिए। जूली ने कहा कि मैं इस घटना से काफी निराश हूं। रेस्तरां के प्रवक्ता ने कहा कि ‘ऑल-यू-केन-इट’ बफे के नियम लंबाई से संबंधित हैं। प्रवक्ता ने कहा कि हम उम्र के हिसाब से पैसे लेते थे, लेकिन कई बार लोग अपने बच्चों की उम्र छोटी बताते थे इसलिए हमने लंबाई के अनुसार छूट देना शुरू कर दिया।

 

1 2 3
No more articles