राउनट्री ने बताया, ‘पिछले एक वर्ष से हमने अपनी सभी ओरिजिनल मूवीज की शूटिंग रेड कैमरा पर 4-6k में शुरू की है।’ इसी तरह के कैमरा का इस्तेमाल हॉलीवुड की द मार्टियन और एक्स-मेन एपोकैलिप्स जैसी साइंस फिक्शन ब्लॉकबस्टर्स में भी किया गया है।
अभी तक इस्तेमाल हो रहे 1080p वीडियो की तुलना में 4k रिजॉल्यूशन वीडियो में चार गुना अधिक पिक्सल होते हैं और इससे वीडियो क्रिस्टल क्लियर दिखते हैं।