लंदन का अंडरग्राउंड रेल नेटवर्क – यह दुनिया का पहला अंडरग्राउंड रेलने नेटवर्क है, इसे इंजीनियरिंग का बेहतरीन नमूना माना जाता है। इसे 1863 में शुरू किया गया था, यह 400 किमी लंबा है। लंदन में इसके लगभग 300 स्टेशन है। लेकिन यह जगह सुसाइड के लिए भी बदनाम है। हर साल 100 से अधिक लोग इसमें सुसाइड कर लेते हैं।