बीबीसी हिंदी की खबर के मुताबिक लाओस रवाना होने से पहले इस संबंध में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए डुटर्टे ने कहा, “आपको सम्मान करना होगा। केवल प्रश्न पूछने और बयान देने से काम नहीं चलेगा। अगर ‘वैश्यापुत्र’ ने ऐसा किया तो मैं मुंहतोड़ जवाब दूंगा।”
उन्होंने कहा कि फिलीपींस एक संप्रभु राष्ट्र है और उनकी मालिक केवल फिलीपींस की जनता है और कोई नहीं।गौरतलब है कि फिलीपींस में सरकार और ड्रग तस्करों के बीच संघर्ष जारी है।
समाचार एजेंसी एपी ने पहले ही डुटर्टे के इस बयान के बाद लाओस की राजधानी वियेंटियान में मंगलवार को होने वाली दोनों नेताओं की बैठक रद्द होने की आशंका जताई थी। ओबामा ने इसके संकेत देते हुए कहा था कि वे इस बात का आकलन कर रहे हैं कि क्या डुटर्टे के साथ कोई सकारात्मक बातचीत संभव है या नहीं।
इसे भी पढ़िए- ट्रंप की पत्नी ने किया 15 करोड़ डॉलर का मानहानि का मुकदमा