ये पहले इलेक्ट्रीशियन थे, जो जंग के बाद एम्बुलेंस चलाने लगे। साथ ही बिल्लियों की देख भल करने लगे। पहले बिल्लियों की संख्या कम हुआ करती थी। लेकिन बाद में इनके पास सौ से अधिक बिल्लयां हो गई हैं जिनकी ये देखभाल कर रहे है।
जैसा की आप जानते हैं की सीरिया में कई सालों से आतंक छाया हुआ है। इसी के चलते इस शहर के लगभग 40,000 लोग दूसरे शहर में बस चुके हैं। जहां लोग एक दूसरे की मदद करने से दूर भाग रहे हैं वहीं Aljaleel ने वहां की बिल्लियों की ज़िम्मेदारी उठा ली है।
1 2