source

source

स्वीडन की Umeå यूनिवर्सिटी में फिजिकल गियोग्राफी के प्रोफ़ेसर लीफ कुलमैन के मुताबिक बाकि पेड़ों की प्रजाति के मुकाबले फर काफी नई प्रजाति है लेकिन दुनिया के पास आश्चर्यजनक रूप से सबसे पुराने पेड़ के बतौर यही मौजूद है। वैज्ञानिकों के मुताबिक ये पेड़ ऊंचे इलाकों में पाया जाता है और काफी कम तापमान और पानी की उपलब्धता में भी जीवित रह सकता है। जहां ये पेड़ पाया गया है उसी जगह इसके आस-पास 375, 5,660, और 9,000 साल की उम्र के कई अन्य फर के पेड़ भी पाए गए हैं।

स्वीडन के इस इलाके में फर के करीब 20 पेड़ ऐसे पाए गए हैं जिनकी उम्र 8000 साल से ज्यादा है। लीफ कुलमैन के मुताबिक फर भी सिर्फ इसलिए बच पाएं क्योंकि उनमें हर मौसम को झेल पाने की अद्भुत क्षमता पाई जाती है। फिलहाल इस पेड़ को देखने के लिए दुनिया भर के लो

1 2
No more articles