वहां के पुलिस का कहना है कि रमोना रामोतर (43) और उसकी बेटी डैनिएला एस्थी सिनानन (24) ने बैकपेज डॉट कॉम के ‘साउथ फ्लोरिडा एस्कॉर्ट्सस’ पर सेक्स के लिए विज्ञापन दिया था। इस विज्ञापन में इन महिलाओं ने अपना नाम जानमीन और एंजेल बताया था। इन महिलाओं को वेश्यावृत्ति करने के आरोप में जुलाई में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि उन्हें इन महिलाओं के पड़ोसियों ने गोपनीय सूचना दी थी। उनकी शिकायत थी कि इन महिलाओं के अपार्टमेंट में कुछ गड़बड़ काम चल रहा है। इस आशय की सूचना मिलने के बाद एक अंडरकवर ऑफिसर ने ग्राहक बनकर सम्पर्क किया।
अगली स्लाइड में पढ़िए कितनी बार गिरफ्तार हुई है ये महिला