ये मॉडल आईएसआईएस से कर रही थी संपर्क, हुई गिरफ्तार!

वही इस मसले पर किमब्रेली के मुताबिक किसी ने उनके खिलाफ यह फेक अकाउंट बनाया है। उन्होने कहा, ‘मैं सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं हूं और साथ ही आतंकवाद से संबंध रखने वाले किसी शख्स से मेरा कोई संपर्क नहीं है। मैं दूसरों का ख्याल रखने वाली इंसान हूं और मैं बहुत उदार दिल की हूं।’

पुलिस ने वेस्ट यॉर्कशायर के ब्रेडफोर्ड में स्थित किमब्रेली के घर की तलाशी भी ली। पुलिस के प्रवक्ता के मुताबिक, 27 साल की किमब्रेली मॉडल को आतंकवाद संबंधी सामग्री रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा पिछले महीने पुलिस को किमब्रेली के ट्विटर अकाउंट से कुछ तस्वीरें मिली थीं जिनकी वजह से उन्हें किमब्रेली पर शक हुआ था। तस्वीरों में किमब्रेली ने मुस्लिम महिला की तस्वीर शेयर की थी जिसने बुर्के से अपना पूरा चेहरा ढका हुआ था। इसके अलावा किमब्रेली ने राइफल और कई हथियारों की तस्वीरें भी पोस्ट की थीं।

1 2
No more articles