इस लड़की ने अपने मासिक धर्म के रक्त को एकत्र करके दिया बच्चे को जन्म

इस लड़की ने अपने मासिक धर्म के रक्त

पाली ने अपनी वेबसाइट पर लिखा कि प्रयोग की एक बूंद से मैंने दर्द की सुंदरता, मासिक धर्म की अहमियत को महसूस किया। मासिक धर्म प्रवाह के साथ डिंब के खत्म होने ने मुझे इसके लिए प्रेरित किया कि मैं इससे किसी ऐसी चीज को जन्म दूं, जिसका जैविक अंत हो। इस तरह से मैंने अंत की एक नई शुरूआत की है। उसने कहा कि डिंब के खत्म होने के साथ मेरी अवधारणा यह है कि मासिक धर्म के रक्त के माध्यम से मैं एक कलाकृति को जन्म दूं।

पाली कहती हैं कि यह तस्वीर मातृत्व का महत्व बताती है। उन्होंने कहा कि फोकस रक्त पर नहीं, बल्कि मासिक धर्म के कारण किए गए उस काम से है, जो यह संदेश दे रहा है। प्रत्येक माह एक महिला के गर्भवती बनने का मौका होता है, मगर मासिक धर्म प्रवाह के साथ डिंब समाप्त हो जाते हैं और बच्चे के जन्म के मौके प्रसांगिक नहीं रहते।

1 2
No more articles