यह रिसर्च 1980 से 2014 के बीच हुई 68 स्टडीज के विश्लेषण पर आधारित है। रिसर्चर्स ने लोगों को जन्मतिथि से अलग-अलग समूहों में बांटा और उनके शराब-सेवन करने का स्तर मापा। रिसर्चर्स यह दिखाना चाहते थे कि अब ऐल्कॉहॉल और ऐल्कॉहाल से संबंधित स्वास्थ्य समस्याओं को केवल पुरुषों के दायरे में सीमित नहीं रखा जा सकता है।
अगर महिलाओं को शराब सेवन से कोई समस्या हो रही है तो उनकी मदद की जानी चाहिए। शोधकर्ताओं ने कहा कि लेकिन 42 अध्ययनों में सेक्स अभिसरण के साक्ष्य सामने आए हैं। इससे महिलाओं में ज्यादा शराब के इस्तेमाल का संकेत मिलता है। इसमें पांच प्रतिशत सेक्स अनुपात एक से भी कम है।
1 2