हाइवे पर एक इंसान ने बचाई नन्ही बिल्ली की जान!

लेकिन वो कहते हैं ना ‘जाकों राखे साईयां मार सके ना कोई’ जी हां इस बिल्ली की जान भी एक इंसान ने बचा ली हाईवे पर फंसे इस बिल्ली के बच्चे के लिए ये आदमी किसी फरिश्ते से कम नहीं था क्योंकि हाइवे पर लोग फुल्ल स्पीड में गाड़ियां चलाते हैं।

हर गाड़ी की स्पीड लगभग 100 से 150 के बीच तो होती ही हैं ऐसे में एक आदमी ने इस नन्हें बच्चे को देखकर अपनी गाड़ी रोक दी और इस बिल्ली के बच्चे को गोद में उठा कर अपनी गाड़ी में बैठा लिया। ये नज़ारा देखकर हम तो यही कहेंगे की इस कलयुगी दुनियां में जहां इंसानियत मर सी गई है ऐसे में ये वीडियो ये बताने के लिए काफी है की दुनियां में अच्छे लोगो की कमी नहीं है।

अगले पेज पर देखिये वीडियो कैसे इस बहादुर इंसान ने इस बिल्ली के बच्चे की जान बचाई 

1 2 3
No more articles