पोलो कपड़े के फाउंडर के बारे में कितना जानते है आप

पोलो के कपड़े तो बहुत पहनते होगें

लॉरेन को खेलों से बहुत लगाव है। उन्‍हें बास्‍केटबॉल और बेसबॉल खेलना पसंद है। खेल के प्रति लॉरेन की दिलचस्‍पी का ही नतीजा है कि उन्‍होंने 1968 में पहले मेंसवीयर का नाम पोलो रखा। कहते हैं कि एक पोलो मैच के दौरान उनकी मुलाकात एक दोस्‍त से हुई । वहां उन्‍हें इस ब्रांड के नाम का आइडिया आया। अक्टूबर 2016 में फोर्ब्‍स मैगजीन ने राल्‍फ लॉरेन को विश्‍व का 233वां सबसे अमीर शख्स बताया। फोर्ब्स मैगजीन के मुताबिक लॉरेन की कुल प्रॉपर्टी 5.5 अरब डॉलर यानी करीब 4 खरब रुपए है।

इसके अलावा लॉरेन के पास 17,000 एकड़ जमीन हैं, जहां वह मवेशी भी पालते हैं। फैशन आइकन लॉरेन समाजसेवा के लिए भी मशहूर हैं। लॉरेन कॉरपोरेशन की कई कंपनियां अस्‍पतालों और रिसर्च सेंटरों के साथ मिलकर ब्रेस्‍ट कैंसर के लिए काम कर रही हैं। इसके अलावा वह कई संस्‍था से खुद भी जुड़े हैं।

1 2
No more articles