इस देश के लोग के मालदार, क्योंकि यहां जमीन से पत्थर के जगह निकलते है हीरे

इस देश के लोग के मालदार

बता दें कि, यहां एक अजीब नियम यह है कि इस गड्‌ढे के ऊपर से हेलिकॉप्टर उड़ान नहीं भर सकता। एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि अगर ऐसा हुआ, तो उसे गड्‌ढे की ऊर्जा द्वारा अंदर खींचा जा सकता है। मौजूदा वक्त में 2700 करोड़ रुपए के हीरे हर साल यहां से निकलते हैं। इसे दुनिया की सबसे महंगी खदान भी कहते हैं, बता दें कि यह दुनिया में चौथी सबसे बड़ी खदान है।

1 2
No more articles