अब इसमें बेड, किचन, परदे तथा पर्याप्त लाइट्स हैं। मैरिना कहती हैं कि मैंने यह कार इसलिए चुनी कि मेरे डॉगी को लंबी यात्रा के दौरान असहज न लगे। मैं उसे अपने से दूर नहीं देखना चाहती थी। पिछले पांच साल से ब्रिटेन में रह रहीं मैरिना ने इस कार को नया स्वरूप देने से पहले दो साल की रिसर्च की है। इसके बाद इसके इंटीरियर को बदलने का काफी काम खुद ही किया।
आपको बता दें कि, यात्रा के दौरान उनकी कार में एक चाकू, बड़ी सी टॉर्च, म्यूजिकल इंस्ट्रमेंट, ड्रिलिंग मशीन, डॉगी के खेलने के लिए बॉल्स, टेबल टेनिस खेलने के लिए सारी जरूरी चीजें, ‘जंगल में क्या खा सकते हैं’ इस जानकारी वाली किताब, टूल सेट, अग्निशमन यंत्र, योगा मैट, फर्स्ट एड किट, सिलाई मशीन, लंबी रस्सी, फोल्डेबल चेयर तथा इमरजेंसी यूएसबी चार्जर होता ही है।