आयरलैंड के ये दो भाई जेंडर बदल बन गई बहनें, देखिए तस्वीरें

आयरलैंड के ये दो भाई जेंडर बदल बन गई बहनें, देखिए तस्वीरें

जिमी आयरलैंड के ही एक बार में काम करती है और मदीरा के शौकीनों को लबों पर मुस्कान के साथ शराब परोसती है ज‍बकि छोटी बहन चोय हेयरड्रेसर बनाना चाहती है और उसकी पढ़ाई में व्यस्त है। इन दोनों बहनों की संक्षेप में कहानी यह है कि जब वे छोटी थीं यानी दोनों छोटे भाई थे, तब उनमें असीम प्यार था। बचपन से ही उनका सपना था कि जब वे बड़े हो जाएंगे तो शादी नहीं करेंगे, बल्कि अपना जेंडर बदलवा कर लड़के से लड़की बन जाएंगे और ताउम्र साथ ही रहेंगे।

 

भाई से बहन बन चुके इन दोनों की जवानी की तस्वीरें देखकर शायद ही कोई कह सकेगा कि ये कभी लड़के थे। 23 वर्षीया जिमी और 20साल की चोय अपनी जेंडर सर्जरी के बाद काफी खुश नजर आ रहीं हैं। इन बहनों का कहना है कि हम दोनों खुश हैं, हमें जमाने से क्या लेना-देना। हम इस नए बदलाव में खुद को ढालने की कोशिश कर रही हैं। हमें इसकी परवाह नहीं है कि समाज हमें स्वीकार करेगा या नहीं, बस हम खुश हैं।

1 2
No more articles