
source
इस बात से तो हम सब वाकिफ हैं कि अच्छी हैंडराइटिंग की वजह से किस प्रकार हमारे कई क्लासमेट टीचर्स के फेवरेट बने रहते थे। कोई भी बेहतरीन चीज और प्रोडक्ट आज-कल वायरल होने के दौर में है। वायरल होने से पहले उसे खासी तवज्जो नहीं मिलती। आज प्रकृति की हैंडराइटिंग को दुनिया के अलग-अलग वेबपोर्टलों पर जगह भी मिल रही है और उसे ठीकठाक शेयर भी मिल रहे हैं, फेसबुक और ट्विटर पर उसकी धूम मची हुई है। वह देखते ही देखते पूरे नेपाल और दुनिया में मशहूर हो रही है उसे नेपाल सरकार और सेना द्वारा इसके लिए पुरस्कृत भी किया गया है।
उसकी लिखावट देखने के बाद इस बात में फर्क करना मुश्किल हो जाता है कि क्या वाकई यह हाथों से लिखा गया है या फिर यह कंप्यूटर का डिजाइनर फॉन्ट है। प्रकृति मल्ला की हैंडराइटिंग देखकर बड़े-बड़ों ने दातों तले उंगली दबा ली है।
1 2