सबसे हैरानी वाली बात यह है कि ये न तो कोई पेंटिंग है और ना ही फोटोशॉप साफ्टवेयर का कोई कमाल है।

दरअसल साया की यह शानदार तस्वीर जापान के एक दम्पति ने तैयार की है। इस रचना को उन्होंने एक साफ्टवेयर के जरिए बनाया है। थ्रीडी इफेक्ट के जरिेए यह तस्वीर माया नाम के साफ्टवेयर पर तैयार की गई है। इसी कारण इस लड़की का नाम भी साया रखा गया है। इसी साफ्टवेयर के जरिए फिल्मों में काल्पनिक कैरेक्टर तैयार किए जाते हैं।

 

1 2
No more articles