एंबर ने बताया ‘मुझसे किसी ने इस बात के लिए माफी तक नहीं मांगी। डॉक्टर ने केवल इतना बताया कि बेबी पहले ही बर्थ केनल में आ चुका था। कट लगने के बाद जरूर कुछ अप्रिय स्थिति बन गई।’ एंबर ने बताया, ‘मैं देख सकती थी कि इस कट की कोई जरूरत नहीं थी। मैं अभी भी मेरे सी-सेक्शन के रिकवर होने का इंतजार कर रही हूं।’

ओले प्रीमैच्योर था इसलिए उसका वजन 3 पाउंड्स था। पांच सप्ताह बाद मां और बच्चे को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। एंबर ने कहा, ‘मैं आभारी हूं कि मेरा बच्चा ठीक है। मगर हम कभी भी इस बात को नहीं भूल पाएंगे कि डॉक्टर्स ने हमारा बेबी खो दिया था।’

कपल की शिकायत के मुताबिक, मेडिकल स्टाफ को यह समझने में करीब दो मिनट लगे कि ओले (न्यू बोर्न बेबी) वहीं एंबर की टांगों के पास पड़ी चादर पर रो रहा था। एंबर ने बताया, ‘मैं पूरी तरह से टूट चुकी थी यह सोचकर कि मेरा बेबी कहां गया? वह ऐसे ही अदृश्य तो नहीं हो सकता था।’ उन्होंने कहा, ‘तभी हमने कुछ सुना। पता लगा कि ओले ही रो रहा था। वो सामान्य ढंग से बाहर आ चुका था।’

 

 

1 2
No more articles