अमेरिका
जॉर्ज मेसन यूनिवर्सिटी के वर्ल्डवाइड सेक्शुअल असाल्ट स्टेटिस्टिक्स के मुताबिक, 3 में से 1 अमेरिकी महिला अपनी पूरी लाइफ में सेक्शुअली असाल्ट की जाती है। USA टुडे द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, 19.3% महिलाएं और 2% पुरुष अपनी पूरी लाइफ में एक बार रेप का शिकार होते हैं। इसके अलावा 43.9% महिलाएं और 23.4% पुरुष अपनी लाइफ में सेक्शुअल वायलेंस का सामना करते हैं। इन विक्टिम्स में 79% लोगों का रेप 25 साल और 40% का रेप 18 साल की उम्र से पहले किया जाता है। US में हर 107 सेकंड्स में कोई एक इंसान सेक्शुअली असॉल्ट किया जाता है। इसके अलावा 98% रेपिस्ट कभी जेल नहीं जा पाते। नेशनल इनमेट सर्वे की रिपोर्ट्स के हिसाब से हर साल जेल में बंद करीब 2 लाख मेल कैदी रेप का शिकार होते हैं।
अगले देश का नाम जानने के लिए क्लिक करें अगली स्लाइड