डॉक्टर विदाउट बॉर्डर के निदेशक साइस्को विलालोंगा ने शुक्रवार को कहा कि पूरा अलेप्पो मौत का बड़ा डिब्बा बन गया है। यहां ढाई लाख आबादी में अब सिर्फ 35 डॉक्टर ही बचे हैं। आपको बता दें कि यहां राष्ट्रपति असद के समर्थन में रूस की बमबारी ठीक एक साल पहले 30 सितंबर 2015 को शुरू हुई थी।
जानकारी के अनुसार, बमबारी से सीरिया के अलग-अलग शहरों में करीब 20 हजार नागरिक अब तक मारे गए हैं।
1 2