बता दें कि, ब्रिटनी के हाव-भाव भी लड़कियों जैसे थे, इसलिए स्कूल में सब उन्हें काफी चिढ़ाते थे। इस वजह से उन्होंने स्कूल छोड़ दिया था। आज ब्रिटनी कामयाब मॉडल और सोशल मीडिया सेलिब्रिटी हैं। लेकिन आज भी उनके ट्रांसजेंडर होने की वजह से कोई भी लड़का उन्हें डेट नहीं कर करता।
कुछ साल घर पर रहने के बाद ब्रिटनी ने हार्मोन्स लेने शुरू किये। इससे उनकी बॉडी में काफी चेंजेस आए। उनका कहना है कि वो जो बनना चाहती थीं, आज बन चुकी हैं। बस अब उन्हें अपने सच्चे प्यार का इंतजार है। आज ब्रिटनी अपने लुक्स कौर पोजीशन से काफी खुश हैं।