चिली की रहने वाली एलेना गलवेज एक बिल्कुल ही अलग किस्म की औरत हैं। वे इतनी बुढ़ी हो गईं हैं फिर भी रोज 30 किमी साइकिल चलाती हैं। वे अपने इलाके की लीजेंड हैं। उनके पड़ोसी उनसे प्रेरित हैं और कहते हैं इस उम्र में भी ये जज्बा काबिल – ए – तारीफ है।
वे साइकिल चलाकर जाती हैं और अंडे बेचती हैं ताकि उन्हें पैसे मिल सकें। वे कई लोगों की प्रेरणा हैं। एलेना का कहना है कि वो अपनी साइकिल के बिना अपना गुज़ारा नहीं कर सकती, वो उनके लिए सब कुछ है।
1 2