असल में इसके पीछे का एक कारण यह भी है की यह देश तंबाकू उत्पाद के मामले में विश्व में पांचवां स्थान रखता है। शायद इसी की वजह से यहां के बच्चे अपने खेलने-कुदने की उम्र में नशे जैसे भंयकर लत का शिकार हो गए है और 60 फासदी लोग स्मोकिंग करते है। कहा जाता है कि यहां बच्चे नशे के इतने आदि हो गए हो कि सुबह से लेकर शाम तक दो पैकेट से अधिक सिगरेट पी जाते है। इनकी यह लत इतनी बढ़ चुकी है कि यह अपने मां-बाप के सामने ही नशा करने लगते है लेकिन पेरेंट्स भी इसमें कुछ नहीं कर पाते।
अगली स्लाइड में देखिए वीडियो