हम दोनों के बीच अच्छी बांडिंग है हम दोनों के बीच कोई नही आ सकता। गैरी भी अलमेडा से बहुत प्यार करती है जानकारी के अनुसार, अलमेडा और गैरी की मुलाकात एक चर्च में हुई और दोनों के बीच प्यार हो गया। आपको बता दें कि, अलमेडा एक विधवा है, साल 2013 में बीमारी के कारण उनके पहले पति डोनाल्ड की मृत्यु हो गई थी।
इन दोनों के बीच गजब की लव बांडिंग है। 17 साल के गैरी और 71 साल की अलमेडा हार्डविक के बीच काफी दिनों तक रोमांस चला, जिसके बाद दोनों ने शादी कर ली।
1 2