64 साल की उम्र में इमरान खान ने 10 या 20 नहीं बल्कि 50 से ज्यादा पुश-अप किए वो भी हंसते हुए, जिसे देखकर हर किसी ने दांतो तले उंगली दबा ली और तो और इस दौरान उन्होंने कई बार कहा कि मैं तो अभी भी नहीं थका। इमरान के साथ उनके समर्थकों ने भी पुश-अप किया लेकिन सभी 10-20 के बाद बैठ गए। आपको बता दें कि इमरान खान के इस पुश अप्स को क्रिकेटरों के पुश अप्स लगाने के समर्थन के तौर पर देखा जा रहा है। इस समय इमरान खान पाकिस्तान सरकार की गले की हड्डी बने हुए हैं।
1 2