इसका आइडिया निर्देशक को शूट के दिन सुबह ही आया था। लेकिन एक्ट्रेस श्नाइडर को कुछ नहीं बताया गया क्योंकि वह चाहते थे कि “श्नाइडर एक लड़की की तरह रिऐक्ट करे ना कि एक्ट्रेस की तरह।” अपने इंटरव्यू में बेर्तोलूची ने कहा कि वह चाहते थे कि श्नाइडर उस गुस्से और अपमान को महसूस कर पाए। उन्होंने इस सीन के बारे में कई बार अपना गुस्सा जाहिर किया था।
2007 में डेली मेल को दिए एक इंटरव्यू में तो उन्होंने यहां तक कहा था कि उन्हें ऐसा लगा था जैसे एक्टर और डाइरेक्टर ने उनके साथ रेप किया हो। आपको बता दें कि, बेर्तोलूची के इंटरव्यू के जरिए यह बात सामने आई कि इस सीन में श्नाइडर की सहमति नहीं थी तो सोशल मीडिया पर इसे लेकर बवाल हो गया, इसके बाद कई जानीमानी हस्तियों ने भी प्रतिक्रिया दी।