जानकारी के अनुसार पता चला है कि ग्राह्म ओमर की चचेरी बहन है। इस शादी के बारे में मिस्त्र के अख़बारों में भी छाप चूका है। लेकिन समाज इसका विरोध कर रहा है। इस विरोध के चलते ओमर के पिता ने कहा कि उनका बेटा ग्राह्म से बहुत प्यार करता है और उससे शादी करना चाहता है। उनका मनना है कि कोई और उससे शादी करे इसके पहले इन दोनों की सगाई कर दी जाये और शादी इनके बालिग होने पर की जाएगी।
आपको बता दें कि मिस्र में 18 साल से कम उम्र में शादी कानूनन गलत है। वहीं दोनों बच्चों की शादी को लेकर वुमेंस सेंटर फॉर लीगल एड का दावा है कि बच्चों की सगाई अपराध के दायरे में आती है। सामाजिक कार्यकर्ता इसके लिए दोनों ही बच्चों के माता-पिता को जिम्मेदार मान रहे हैं।
1 2