बता दें कि 1979 की इस्लामिक क्रांति के बाद से यहां महिलाओं का हिजाब पहनना जरूरी कर दिया गय है। जिन मॉडल्स को सजा सुनाई गई है उनमें मलिका जमानी, नीलोफर बेहबूदी, डोन्या मोगादम, डाना निक, शबनम मौलवी, एल्नाज गुलरुख और हामिद फदेई शामिल हैं।
ईरानी न्यूज एजेंसी इलना के मुताबिक, मामला शिराज शहर का है, जहां कोर्ट ने 6 फीमेल मॉडल और 4 मेल मॉडल को सजा सुनाई है। कोर्ट ने कहा- ये शर्मनाक फोटोज पोस्ट कर प्रॉस्टिट्यूशन को बढ़ावा दे रहे हैं। न्यूडिटी के जरिए इन्होंने वेस्टर्न कल्चर को प्रमोट किया और ये इस्लाम विरोधी है।
मॉडल्स के वकील तारावत के मुताबिक, उनके कुछ क्वाइंट्स पर देश से बाहर जाने पर भी पाबंदी लगा दी गई है। वो दो साल तक जर्नलिज्म, सिविल सर्विस, फैशन और फोटोग्राफी इंडस्ट्री में काम नहीं कर सकते।
1 2