पुलिस प्रवक्‍ता फवाज अल-मैमन के अनुसार कुछ वेबसाइट्स पर महिला का नाम मलाक अल-शहरी है। इस महिला ने पिछले दिनों रियाद की सड़कों पर बिना बुरके के तस्‍वीर खिंचवाकर सोशल मीडिया में शेयर की थी जिसके बाद इसकी जमकर आलोचना होने लगी।

मैमन के अनुसार पुलिस ने आम मूल्‍यों के उल्‍लंघन पर नजर रखते हुए मामले में कार्रवाई की है। मैमन ने बताया कि महिला ने रियाद के मशहूर कैफे के बाहर खड़े होकर बिना हिजाब व बुरके के तस्‍वीर खिंचवाई जो कि गलत है।

 

1 2
No more articles