इस खौलती हुई रेत में खुद को क्यों दफना रहे हैं ये लोग ?

इसी का एक उधारण है चीन, जहां लोग कई बीमारीयों को दूर करने के लिए एक थैरेपी का उपयोग कर रहे हैं। चीन देश के तुरपान शहर में, लोग खुद को एक थैरेपी के चलते रेत में दफन कर लेते हैं। इस रेत का तापमान लगभग 113-122 (45-50 सेल्सियस) डिग्री फ़ारेनहाइट तक पहुंच जाता है और उनका मानना है कि इस रेत से गठिया, जोड़ो और मांसपेशियों की समस्या,पीठ दर्द , हाई-ब्लड प्रैशर और भी बहुत सी बीमारियां दूर हो जाती हैं।

आपको बता दें कि तुरपान, चीन का सबसे गर्म शहर है जहां लोग रेत के अंदर खुद को दफनाकर अपनी बीमारियों को दूर करते हैं और अपने परिवार के साथ घूमने भी आते हैं।

 

1 2
No more articles