अंग्रेजी न्यूज चैनेल के अनुसार ओमर के पिता ने स्थानीय अखबार से कहा कि इस सगाई में कुछ भी गलत नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने बताया की अभी उन्होंने इन दोनों की सिर्फ सगाई करायी है, शादी नहीं। दरअसल, मिस्त्र के कानून के अनुसार 18 साल से पहले शादी करना गैरकानूनी है। इसी के मद्देनजर कुछ सामाजिक कार्यकर्ता इसका विरोध कर रहे हैं।
ओमर के पिता ने कहा कि कहा कि उनका बेटा अपनी कजिन छोटी बहन ग्राह्म को बचपन से बहुत पसंद करता है। वह इसी के साथ शादी करना चाहता है। इससेपहले कोई और ग्राह्म का हाथ मांग ले इसलिए मैंने इन दोनों की सगाई करा दी है। उन्होंने कहा कि इन दोनों के शादी तभी करायी जाएगी जब इन दोनों की उम्र कानूनन शादी वाली हो जाएगी।
1 2