एक हादसे का शिकार होने से बची महिला और सर्तक ट्रेन ड्राइवर का ये वीडियो वहां मौजूद एक अनजान शख्स ने बनाया है। इसके बाद उसने इसे अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया और देखते ये वीडियो इतना वायरल हुआ कि ट्विटर के अलावा फेसबुक और व्हाट्सएप्प पर भी तेजी से शेयर होने लगा। वीडियो में दिखाई पड़ रहा है कि कैसे एक महिला पटरियों के पार कर पास आती ट्रेन से बचने की कोशिश में प्लेटफार्म पर चढ़ने की कोशिश कर रही है। महिला तो प्लेटफार्म पर चढ़ने में सफल नहीं होती पर उसे देख कर ट्रेन का ड्राइवर पूरी सावधानी से ट्रेन को समय पर ब्रेक लगा देता है और तभी प्लेटफार्म पर मौजूद दो लोग दौड़ कर आ कर महिला को प्लेटफार्म पर खींच लेते हैं। हालाकि लोग वीडियो बनाने वाले की भर्त्सना कर रहे हैं कि वो महिला को बचाने की जगह वीडियो बना रहा था, लेकिन ड्राइवर की होशियारी को सलाम भी कर रहे हैं।
Charni road station
Hats off to train driver. pic.twitter.com/bJ47zMu3FI— Lalit K.Singhania (@lalitsinghania_) 2 February 2017