अपनी इस अजीब आदत के बारे में किरबी का कहना है कि वो ज्‍यादा खा ही नहीं पाता। उसने कहा कि वो सिर्फ सांस लेता है और सूर्य से मिलने वाले प्रकाश से ही उसको ऊर्जा मिलती है। वैज्ञानिक किरबी पर रिसर्च करने में जुट गये हैं, जबकि किरबी इसे ईश्‍वर का वरदान मानता है। किरबी का कहना है कि यदि वो आम आदमी के बराबर खाना खा ले तो बीमार महसूस करता है व थका हुआ महसूस करने लगता है। नेशनल जियोग्राफिक की रिपोर्ट के अनुसार डॉक्‍टरों ने किरबी के शरीर की जांच की, तो सब कुछ सामान्‍य पाया गया।

1 2
No more articles