क्रोकोडिल नाम का एक ड्रग भी आजकल दुनिया में एक नई सनसनी के रूप में पहचान बना रहा है। नशे के आदी कई लोग इस नए ड्रग को हाथों हाथ ले रहे हैं क्योंकि इस ड्रग का एक हिट ही लोगों को असीम आनंद का अनुभव कराता है। लेकिन साथ ही इसका महज एक बार इस्तेमाल भी बेहद घातक साबित हो सकता है। कोडेलिन, गैसोलिन, पेंट थिनर, हायड्रोक्लोरिक एसिड, आयोडिन और रेड फॉस्फोरस के कॉकटेल से बनने वाला ये खतरनाक ड्रग धीरे-धीरे विश्व स्तर पर एक बड़ी समस्या के रूप में सामने आ सकता है। दुनिया के सबसे डेडली ड्रग हेरोईन को बनाने में जितना पैसा खर्च होता है उससे करीब तीन गुना कम कीमत में इस ड्रग को बनाया जाता है, शायद यही कारण है कि ये कई लोगों के बीच तेजी से लोकप्रिय भी होता जा रहा है।