आरोपी महिला से जब इस बात के बारे में पूछा गया तब उसने बड़ा ही चौकने वाला खुलासा किया। पेट्रिसिया ने पुलिस को बताया पति से डिवोर्स केस में वह अपने बच्चों को हार गई थी के जिसके बाद अपने बच्चों को वापस पाने के लिए पेट्रिसिया ने ये कदम उठाया।

source
इससे पहले पेट्रिसिया अपने बेटे से भी शादी कर चुकी है ताकि वह और उसके बच्चे सदा साथ रह सके। लेकिन पुलिस को इस बात का शक है की ये महिला अपने बच्चों के साथ शारीरिक संबंध भी बनती थी।
1 2