तस्वीर में साफतौर पर देखा जा सकता है कैसे एक बच्चा किसी कैरट पर घुटनों के बल खड़ा है और उसे लकड़ियों से बनाये गये एक क्रूस पर बांधा गया है। जिसे एक शख्स ने क्लिक कर इंटरनेट पर डाल दिया जिसके कुछ ही देर में ये फ़ोटो वायरल हो गई। इसके बाद बच्चे के पिता ने लोकल मीडिया को बताया कि ये सज़ा महज एक मज़ाक था। बच्चे के पिता ने इस बात के लिए अपने पड़ोसी को दोषी ठहराया और कहा कि वो बिना पूरी बात जाने उसको फंसाने की कोशिश कर रहा है। साथ ही बिना बताये तस्वीर खींचने से वो काफ़ी नाराज़ भी था।
कहा रहा है कि बच्चे के पिता ने उसे होमवर्क नहीं पूरा करने से परेशान होकर सज़ा दी थी। बच्चे के पिता ने फिर सोचा कि अगर बच्चे को सबके सामने शर्मिंदा किया जाए, तो शायद वो होमवर्क करने लगे, इसलिए उसे ऐसे बांध दिया गया। एक प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार, बच्चे को कुछ घंटों में खोल दिया गया। फ़ोटो के वायरल होते ही पुलिस इसके पीछे की सच्चाई की जांच में जुट गई है।