श्रद्धालुओं की आस्था का केन्द्र है। मंदिर की शैली दक्षिण भारतीय बताई जाती है। पेड़ में लिपटा मंदिर सैलानियो को भी खासा आकृषित करता है। शिवरात्रि पर यहां भक्तों की भीड़ उमड़ती है। पीपल व बड़ का अजब संजोग पुरातन मंदिर बड़ व पीपल के पेड़ की जड़ों पर स्थित है। एक ही जगह बड़ व पीपल का होना भी लोगों को आश्चर्यचकित करता है। लाल पत्थरों पर उत्कीर्ण कला दक्षिण भारत के मंदिरों की याद दिलाती है। यहां आने वाले देशी-विदेशी पर्यटक इसकी एक झलक अपने कैमरो में कैद किए बिना नही रहते।
अगली स्लाइड में देखिये इस विचित्र मंदिर की वीडियो