दरअसल इस गांव में एक हाई-टेक जोन बनाए जाने की घोषणा हुई है। जिसके लिए यहां के घर गिराए जाएंगे और सभी ग्रामीणों को मुआवजा दिया जाएगा। नियमों के अनुसार, हर कपल को 220 स्क्वेयर मीटर का घर और रीलोकेशन मुआवजा दिया जाएगा। इस से अलग एक और नियम है जिसके अनुसार यह है कि तलाकशुदा कपल्स को घर तो दिया ही जाएगा इसके अलावा दूसरे पार्टनर को 70 स्क्वेयर मीटर का घर और 131,000 युआन (करीब 19,036 डॉलर) मुआवजा भी दिया जाएगा। बस ये ही वजह है की गांव के 160 से ज्यादा कपल्स ने तलाक की अर्जी फाइल कर दी हैं।