दरअसल एशियन देश फिलीपींस के छोटे छोटे बच्चे खेलते हैं खतरनाक स्पाइडर्स यानि मकड़ियों की रेसलिंग का अनोखा गेम। जी हां, इसे सुनकर चौंकिए नहीं। फिलीपींस में काफी सालों से छोटे बच्चों से लेकर बड़ों के बीच मकड़ियों की पहलवानी का गेम काफी पॉपलुर हो चुका है। स्पाइडर्स की रेसलिंग का आलम यह है कि बच्चे स्कूल न जाकर मकड़ियों का लड़वाने और उन्हें इसकी ट्रेनिंग देने में जुटे रहते हैं। बच्चों के बीच पापुलर इस गेम में 6-8 पैरों वाली बड़ी मकड़ियों को आपस में लड़वाया जाता है। हार रही मकड़ी जब तक मर नहीं जाती, तब तक ये गेम चलता रहता है। ये बच्चे स्पाइडर्स रेसलिंग का ये गेम यूं ही नहीं खेलते बल्िक इस पर सट्टा लगाकर खूब पैसे भी कमाते हैं।
हालांकि फिलीपींस की सरकार ने बच्चों के हित में स्पाइडर्स रेसलिंग गेम को पूरी तरह से बैन कर दिया है। इसके बावजूद छोटे शहरों में स्पाइडर्स रेसलिंग के दीवानों और इसके अड्डो की कोई कमी नहीं है। बच्चे आज भी spider wrestling गेम खेलने के लिए अपने पास तमाम मकड़ियां पालते हैं। साथ ही उन्हें लड़ाने के लिए ट्रेंड भी करते हैं, ताकि वो उस पर दांव लगाकर पैसा बना सकें।