पीड़ित लड़की मीरा ने बताया कि करीब 15 दिन पहले अचानक उसकी आंख में तेज दर्द शुरू हुआ। आसपास के डॉक्टरों को दिखाने के बाद दवाइयां ली लेकिन उसका कोई फायदा नहीं हुआ। फिर अचानक आंख से कभी माचिस का काटी, नाख़ून, धूप की लकड़ी, तांबे का तार, आदि निकलने लगा। जिस के चलते मीरा के परिवार वाले काफी परेशान है। यह सिलसिला कई दिनों से लगातार जारी है। कुछ लोग इसे बीमारी तो कुछ इसे दैविक प्रकोप मान रहे हैं। मीरा के पिता विजय महतो बताते है कि इलाज के अलावा झाड़-फूंक करवाने के बाद भी कोई फायदा नहीं हुआ।