डीयू(दिल्ली विश्वविद्यालय) के कावेरी हॉस्टल की दो लड़कियों ने कुछ ऐसा ही किया। असल में नियम ये कि दिल्ली यूनिवर्सिटी में भी हॉस्टल में रहने वाली लड़कियों को एक तय वक़्त तक हॉस्टल में रिपोर्ट करनी होती है। जिसके बाद आपके ऊपर कार्रवाई हो सकती है। इससे बचने के लिए और खुद को किसी तरह की प्रॉब्लम से बचाने के लिए भी इन दो लड़कियों ने अपने हॉस्टल वॉर्डन को एक एप्लीकेशन लिखा।
क्या था एप्लीकेशन में…?
सेवा में,
वार्डन
कावेरी हॉस्टल
16 फ़रवरी 2017
सब्जेक्ट: लेट नाइट (देर रात बाहर)
आदरणीय मेम
हम दोनों अपनी अकादमिक लाइफ की वजह से थोड़ा टेंशन में हैं और परेशान भी। कृपा कर हमें हॉस्टल से थोड़े देर रात तक के लिए बाहर रहने की इजाज़त दें। सिर्फ आज के लिए जिससे हम थोड़े टेंशन फ्री हो सकें।
शुक्रिया
आपकी विश्वासी
प्रीति
अदिति
1 2
