
source
पुलिसवाले मुस्कुराते हुए इसकी हरकतों को देखते रहे, उनमें से कई वीडियो भी बनाने लगे। इस शख्स का असली नाम है अनवारुल्लाह खान। पुलिस ने इसे एक शख्स से 35 लाख रुपये ठगने के आरोप में गिरफ्तार किया है। इस शख्स ने सोने का पानी चढ़े नकली सोने के बिस्कुट देकर 35 लाख रुपये ऐंठ लिए।
थाने में लाया गया दूसरा ठग लोगों के लिए खौफ का दूसरा नाम है। फयाज महमूद अंसारी नाम का ये शख्स भी काला जादू करने का दावा करता है। लेकिन काले जादू के नाम पर ये डांस नहीं दिखाता बल्कि ऐसी-ऐसी हरकतें करता है कि देखकर कोई भी सहम जाए। ये अपने शिकार के सीने पर चढ़ बैठता है। उंगली के इशारे से शिकार की चीखें निकाल देता है। तंत्र-मंत्र के नाटक के पीछे शिकार के मन में खौफ बैठाने की कोशिश होती है ताकि उन्हें ठगा जा सके। इसी तरह एक बच्चे के साथ फयाज ने बेरहमी की तो उसके पिता ने पुलिस में रिपोर्ट लिखा दी। उस शख्स का आरोप है कि फयाज ने ना सिर्फ बच्चे को लंबे वक्त तक अगवा करके रखा बल्कि उसकी पत्नी के साथ भी बदसलूकी की।
अगले पेज पर देखिये डिस्को बाबा का हॉट एंड सेक्सी डांस