
source
UK के इस कपल की शादी में बर्फ रुकावट डाल चुकी थी। 1 घंटे के अंदर गिरी 8 इंच बर्फ ने शादी का मजा किरकिरा कर दिया था। पर वेडिंग फोटोग्राफर पॉल लिड्डमेंट ने बर्फ का इस्तेमाल करते हुए उनके वेडिंग फोटोज के लिए वंडरलैंड का बैकग्राउंड तैयार कर दिया। न्यूली मैरिड कपल की ये फोटो किसी फेयरी टेल की तरह लग रही है।