अगर पीते हैं माउंटेन ड्यू कोल्ड ड्रिंक, तो हो जाइए सावधान

dsc_005_2809

चौंकाने वाली बात यह है कि कोल्‍ड ड्रिंक बनाने वाली कंपनी पेप्सिको खुद अदालत में यह साबित कर चुकी है कि उसके उत्‍पाद ‘माउंटेन ड्यू’ में अगर कोई चूहा रखा जाए तो वो 30 दिनों के भीतर घुल जाता है। ये मामला है 2009 का। तब अमेरिका के मैडिसन काउंटी में रहने वाले रोनाल्‍ड बॉल ने दावा किया था कि उसने अपने ऑफिस से माउंटेन ड्यू का जो कैन खरीदा, उसका स्‍वाद उसे बेहद खराब लगा।

उसने अदालत में यह दावा किया कि जब उसने ड्रिंक पी तो वह इतनी बुरी तरह से बीमार हो गया कि तुरंत उल्टियां करने लगा। बॉल ने आरोप लगाया था कि ‘माउंटेन ड्यू के उस कैन को एक कप में पलटा गया तो उसमें से एक मरा हुआ चूहा निकला।’ बॉल ने पेप्सिको को शिकायती पत्र के साथ चूहा भी भेजा। उसका कहना था कि सोडा में चूहे का शरीर गल गया था।

पेप्सिको ने बॉल के दावे को खारिज कर दिया और मुकदमा खारिज कराने के लिए एक एफिडेविट दायर किया। जिसमें कंपनी ने कहा कि टेस्टिंग यह दिखाती है कि चूहा उतने समय में घुल गया होगा, जितने समय में बॉटलिंग से लेकर उसने पीने तक का दावा किया है।

1 2 3
No more articles