डॉक्टर का कहना है कि बच्चा बिल्कुल भी आम नवजात बच्चों जैसा नहीं लग रहा है। उसके चेहरे पर काफी झुर्रियां हैं और उसकी त्वचा बहुत रूखी है। आमतौर पर बच्चों की त्वचा काफी मुलायम होती है और झुर्रियों का तो नामों निशान तक नहीं होता।
डॉक्टर्स का कहना है कि यह बच्चा एक गंभीर बीमारी प्रोजेरिया से पीड़ित है। यह बीमारी 40 लाख बच्चों में से एक बच्चे को होती है। प्रोजेरिया में बच्चे जल्दी बूढ़े होने लगते हैं और एक आम जिंदगी नहीं जी पाते हैं।
इस नवजात को देखने के लिए लोगों का तांता लग गया है। सभी इस बच्चे की एक झलक देखने को आतुर हैं। लेकिन बच्चे के माता-पिता उसके जन्म से काफी खुश हैं। उनका कहना है कि अब उनका परिवार पूरा हो गया है और इससे वह बहुत खुश हैं। लेकिन ये बच्चा कितना और जी पाएगा ये कहना काफी मुश्किल है।
1 2