वियतनाम वॉर के दौरान बमबारी सीआईए के सीक्रेट ऑपरेशन का हिस्सा थी, जिसका मकसद नॉर्थ वियतनाम के सप्लाई रूट्स बाधित करना था। यूएन डेवलपमेंट प्रोग्राम के लाओस में डिप्टी रिप्रेसेन्टेटिव बाला सुब्रमण्यम मुराली के मुताबिक, जिज्ञासा में बच्चे बमों से खेलने जाते हैं और हादसे का शिकार हो जाते हैं। ऑर्गेनाइजेशन लीगेसी ऑफ वॉर के मुताबिक, लाओस में गिराए गए बम से भविष्य में होने वाले नुकसान के बचने के लिए देश को एक दशक तक हर साल डेढ़ अरब रुपए खर्च करने होंगे।
लाओस के एक फीसदी हिस्से को बमों से क्लियर करने में एक करोड़ डॉलर से ज्यादा की रकम खर्च हो गई। शिएंग खोउआंग लाओस से ज्यादा प्रभावित प्रॉविन्स में से एक है। यहां जंगल से लेकर स्कूल के ग्राउंड, रोड और खेतों में आसानी से बम मिल जाएंगे।
1 2